Shikara Movie Review । Shikara Movie Download
Image Credit Goes to respective owner
Release date : 7 February 2020 (India)
Director : Vidhu Vinod Chopra
Production company : Vinod Chopra Films
Cast : Sadia, Aadil Khan
Music director : A. R. Rahman, Qutub-E-Kripa, Abhay Sopori, Sandesh Shandilya
Screenplay : Vidhu Vinod Chopra, Rahul Pandita, Abhijat Joshi
फिल्म की कहानी है 1990 में कश्मीर से कश्मीरी पंडितो के पलायन की। शिव कुमार धर और शांति धर नव विवाहित युगल के रूप में देखे जा सकते है। इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में ही ये मूवी Shikara है। किस तरह दोनों अपना घर छोड़के जम्मू के एक रिफ्यूजी कैंप में रहते है, इस वादे के साथ की वॉर एक दिन वापस अपने घर जाएंगे । इसी पे आधारित है shikara movie की कहानी ।
shikara movie को देखने गई एक दर्शक के अनुसार shikara movie का पहला-हाफ यानि इंटरवल से पहले की मूवी विसुअली और सिनेमैटिकली काफी अच्छा है और आपके ध्यान को अपनी और खींचे रखेगा। shikara movie में कई सरे ऐसे सीन भी है जो आपको सोचने पे मजबूर कर देंगे की आगे क्या होगा।
इंटरवल के बाद की मूवी लव स्टोरी पे फोकस रखती है। जो की इस मूवी से काम ही उम्मीद की जा रही थी। क्युकी shikara movie को लोग कश्मीर के नजरिये से देखना चाह रहे थे। और कश्मीर में जो कश्मीरी पडितो ने दर्द सहा है उसे shikara movie में नहीं ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई है। और shikara movie के कई सरे सीन ऐसे है जो बहुत जल्दी में लिखे गई है। ताकि उन सीन को दिखने के बाद मूवी को फटाफट लव स्टोरी पे लाया जा सके।
मूवी में जो लीड पेअर है वो मूवी में काफी मोह लेने वाला लगता है।
अगर आप shikara movie कश्मीरी पंडितो के साथ हुआ अत्याचारों को देखने के लिए इस मूवी को देखना चाहते है तो हो सकता है की आपके हाथो निराशा लगे। वही अगर आप shikara movie को प्रेम कहानी की तरह देखना चाहते है तो ये मूवी आपको काफी प्रभावित कर सकती है। और ऐसा भी हो सकता है की मूवी देखते हुआ आप भावुक भी हो जाओ। shikara movie में कश्मीरी पंडितो के दर्द को तवज्जो नहीं मिली है, मूवी में लव स्टोरी को ज्यादा तवज्जो दी गई है।
फिल्म में कश्मीरी पंडितो का घर छोड़ना दिखाया गया है , चरमपंथ भी दिखाया गया है पर ऐसा क्यों हुआ , ऐसा क्या हुआ की एक ही समुदाय को कश्मीर से अपना घर छोड़के जाना पड़ा। ये shikara movie में नहीं दिखाया गया। इसका मतलब ये है की मूवी 1990 पे आधारित है तो मूवी में ये भी दिखाना चाहिए थे की इससे पूर्व ऐसा क्या हुआ की कश्मीरी पंडितो को अपना घर तक छोड़ना पड़ा।
साथ ही भारतीय सेना पर कश्मीर में लगे कथित तौर पर लगे मानव् अधिकार हनन आरोपों पर भी shikara movie में कोई जिक्र तक नहीं किया गया। मूवी में किसी राजनितिक पार्टी पर भी जिक्र नहीं किया गया। लीड रोल में जोड़े का रोमांस काफी अच्छा दिखाया है। और इस नजरिये से द्खोगे मूवी तो आपको यही लगेगा की आजकल की मूवी में आपको ऐसा रोमांस देखने को नहीं मिलता है।
फिल्म में आपको कश्मीरी पंडितो ने क्या क्या सहा है ये दिखाया गया है, किन्तु ऐसा क्या हुआ जिससे की कश्मीर में दो समुदायों के बीच इतनी बड़ी दिवार खड़ी हो गई की एक समुदाय वो कश्मीर छोड़ने पे मजबूर होना पड़ा ये आपको मूवी में दखने को नहीं मिलेगा।
मूवी आपको एक प्रेम कहानी के तौर पे परोसी गई है जो की पूरी तरह सांप्रदायिक रंग में रंगी हुई है, जिसे देखकर डर भी लगता है। मूवी को पूरी तरह से मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है, पर ऐसा हो सकता है की कुछ लोग मूवी को दखते हुआ कश्मीरी पंडितो से जुडी राइ बना ले।
तो आपको ये मूवी कैसी लगी ये जरूर बताना ।
धन्यवाद
0 Comments